भीड़ में गुम हुए बालकों को परिजनों से मिलाया

दीपक मिश्रा

हरिद्वार, 9 जुलाई। बागपत से कांवड़ लेने हरिद्वार आया 14 वर्षीय एक लड़का भीड़ में परिजनों से बिछुड़ गया। लड़के को भटकते देख स्थानीय लोगों ने उसे मेला कंट्रोल रूम स्थित खोया पाया केंद्र पहुंचा दिया। कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम सनी उर्फ कोकू पुत्र अशोक कुमार निवासी खेकड़ा जनपद बागपत बताया। लेकिन घर का सही पता व मोबाइल नंबर की ठीक ढंग से जानकारी नहीं दे पाया। इस पर कंट्रोल रूम में तैनात एसआई योगेंद्र पाल चैहान ने बागपत पुलिस से संपर्क कर उसके परिजनों को सूचना भिजवाई। परिजनों ने हरिद्वार में मौजूद अन्य पारिवारिक सदस्यों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन कंट्रोल रूम पहुंचे। पुलिस ने सन्नी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
अस्थि विसर्जन के लिए मामा व अन्य परिवारजनों के साथ हरिद्वार आया एक दस वर्षीय बालक परिजनों से बिछुड़ गया। खड़खड़ी चैकी पुलिस व मेला कंट्रोल रूम ने बालक की सहायता करते हुए उसे परिवार से मिलाया। कंट्रोल रूम से जानकारी मिलने पर बालक के मामा व अन्य परिजन चैकी पहुंचे और बालक के सकुशल मिलने पर पुलिस का आभार जताया। बीती रात खड़खड़ी क्षेत्र में एक दस वर्षीय बालक को अकेले देखकर पुलिसकर्मी उसे चैकी ले आए और मेला कंट्रोल में खोया पाया केंद्र को सूचित किया। खोया पाया केंद्र से बालक के संबंध में सूचना प्रसारित होने पर बालक के मामा प्रकाश कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां उन्हें बालक के खड़खड़ी चैकी में सुरक्षित होने की दी गयी। खड़खड़ी चैकी पहुंचे प्रकाश ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम नौगामा जिला बांसवाड़ा राजस्थान से पिता के अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार आए थे। उनके साथ उनका दस वर्षीय भांजा भी हरिद्वार आया था। जो कि भीड़ में उनसे बिछड़ गया था। पुलिस ने बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *