दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 9 जुलाई। पुराना आरटीओ चैक के पास कांवड़ मेला डयूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने शराब तस्करी कर रहे एक तस्कर को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से देशी शराब केे 48 व अंग्रेजी शराब के 30 पव्वे बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक रीना राठौर, एसआई विजयपाल सिंह, कांस्टेबल आसिफ, हेड कांस्टेबल मनविंदर सिंह, कांस्टेबल आसिफ, अंशुल बड़ोला व मनोज कुमार शामिल रहे।