दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 11 जुलाई। कांवड़ मेले में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के साथ पुलिस बिछड़ों को परिजनों से मिलाने में भी उल्लेखनीय योगदान कर रही है। मंगलवार को मुरादाबाद से कांवड़ लेना आया 10 वर्षीय कामेंद्र पुत्र लखपत सिंह अपनी माता से बिछड़ गया था। कामेंद्र की माता ने उसकी तलाश करने की कोशिश की। नहीं मिलने पर चंडी चैक पर तैनात पुलिस से संपर्क किया। एसआई नरेंद्र सिंह तोमर, एसआई जितेंद्र गुसांई व ट्रैफिक वालिंटियर धर्मेन्द्र विश्नोई ने कामेंद्र को तलाश कर उसकी माता श्रीमती बीना के सुपुर्द किया। बेटे से मिलकर प्रसन्न हुई मां ने पुलिसकर्मियों को आशीष देते हुए आभार व्यक्त किया। ट्रैफिक वालिंटियर धर्मेन्द्र विश्नोई ने कांवड़ लेने आए शिवभक्तों से अपील करते हुए कहा कि भारी भीड़ के बीच साथ बुजुर्गो व बच्चों का ध्यान रखें। सभी एक साथ समूह में रहें। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
दूसरी और ज्वालापुर क्षेत्र में हरिलोक तिराहे पर बाइक सवार कावड़िये की बाइक में अचानक से आग लग गयी। बाइक में आग लगने से अफरातफरी मच गयी। तिराहे पर डयूटी पर तैनात एसआई मोहन बोरा, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंघानिया व कांस्टेबल मनोज डोभाल ने बाइक पर पानी डालकर आग पर काबू पाया। बाइक सवार मोहन सिंह पुत्र धनैक सिंह निवसी नीमराना राजस्थान ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
फोटो नं.8-मां बेटे को मिलाते पुलिसकर्मी
फोटो नं.9-बाइक में लगी आग