हरिद्वार के विकास को समर्पित है भाजपा सरकार: अनिरुद्ध भाटी

दीपक मिश्रा 

 

लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही वेद निकेतन वाली गली का म.म. स्वामी अनन्तानन्द महाराज ने नारियल फोड़कर किया शिलान्यास

हरिद्वार। भाजपा सरकार के हरिद्वार के समग्र विकास को समर्पित है, केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं संे जहाँ हरिद्वार में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हुआ है, वहीं मेडिकल काॅलेज, डिग्री काॅलेज व सौ फीसदी सीवर लाइन की सौगत भी मिली है। यह विचार निवर्तमान पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही, वेद निकेतन वाली गली कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाते हुए व्यक्त किए। अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि क्षेत्र में सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का सड़कों निर्माण कराया जा रहा है, क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक जी के प्रयासों से क्षेत्र में सड़क बिजली, पानी व सीवर की व्यवस्था को बेहतर किया गया है।

सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए म.म. स्वामी अनन्तानन्द जी महाराज ने कहाकि सड़क निर्माण कार्य से क्षेत्रवासियांें व तीर्थयात्रियों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने सड़क निर्माण के लिए विधायक मदन कौशिक व नि. पार्षद अनिरुद्ध भाटी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि कर्मठ जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विकास को सदैव समर्पित रहते हैं।

इस अवसर पर दिनेश नौटियाल, व्यापारी नेता ललित सचदेवा, भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, प्रमोद पाल, आदित्य यादव, रमन कुमार, आदित्य गौड़, दिनेश शर्मा, राघव ठाकुर, मनोज यादव, सौरव प्रजापति, मनीष कुमार, सुखेन्द्र तोमर, पंकज पंत, संजय पाल, आशु आहूजा, मनोज पाल समेत अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *