कार्य नं.104) का शुभारंभ/शिलान्यास किया।

दीपक मिश्रा

 

शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने ” 50 दिन एक सौ पचास (150) काम” के अंतर्गत सुभाष नगर में गली नं. D-3 (कार्य नं.91), D-6 (कार्य नं.92), C-1(कार्य नं.93), C-2 (कार्य नं.94), B-8 की दो आंतरिक सड़कें (कार्य नं.95,96), वार्ड नं. 8 में हैंड पंप व सोलर लाईट (कार्य नं.97,98), वार्ड नं.9 में हैंड पंप व सोलर लाईट (कार्य नं.99,100), वार्ड नं.10 में दो हैंड पंप व सोलर लाईट (कार्य नं.101,102,103), वार्ड नं.11 में सोलर लाईट (कार्य नं.104) का शुभारंभ/शिलान्यास किया। पहली बार बन रही इन सड़कों व नालीयो के निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर स्थानीय निवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अध्यक्ष राजीव शर्मा का फूल मालाओं और पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए जो भी कार्य होने हैं उन्हें शीघ्र पूरा किया जा रहा है और जो कार्य रह गए हैं उन्हें भी जल्द से जल्द प्रारंभ कराया जाएगा उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण का कार्य पूरा होने पर बरसात में जलभराव से मुक्ति मिलेगी और क्षेत्र वासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। राजीव शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे देश व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड के हर कोने के विकास की चिंता है इन दोनों के मार्गदर्शन व इच्छाशक्ति के चलते ही यहां भी प्रत्येक कॉलोनी व क्षेत्र में सभी विकास कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं क्षेत्र में आवश्यकतानुसार सड़क, नाली, पुलिया निर्माण के कार्य गतिमान है साथ ही पथ प्रकाश की ओर अधिक सुचारू व्यवस्था के लिए भी पूरे क्षेत्र में सोलर लाइटें लगाई जा रही है जहां जहां पानी की दिक्कतें हैं वहां पर हैंड पंप भी लगाने का कार्य भी गतिमान है। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान से बचाव के लिए भी राहत कार्य निरन्तर जारी है क्षेत्र में सभी बड़े छोटे नाले नालियों कि सफाई का कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, सभासद बबीता देवी, अरूणा देवी व राधेश्याम कुशवाह, युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी गौरव गुज़र, मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र नेगी व रितु ठाकुर,मंडल मंत्री दीपक नेगी,अनिल राणा, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल शर्मा, महामंत्री वेदांत चौहान, निर्मला चिल्लवाल, सोनू सैनी, हन्नी सिंह , सौरभ सक्सेना ,अंजिला चौधरी, रीना यादव, पिंकी, अक्षय चौधरी, पिंकी सकलानी, रचना, दीप्ति, महावीर चौधरी, रामपाल रावत,सीमा कश्यप, प्रवीण कुमार, आलोक, सुनील, आस्था, सोनिया , रूपाली , पुनम, निर्मला बिष्ट , संजीव वर्मा, जसप्रीत सिंह, तन्मय पंत, आरके द्विवेदी, जीपी रावत,शशी यादव, पार्टी कार्यकर्ता बंधु व अनेक सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *