दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 3 अगस्त। कांग्रेस के प्रदेश सचिव जटाशंकर श्रीवास्तव ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। त्यागपत्र देने की घोषणा करते हुए जटाशंकर श्रीवास्तव ने प्रदेश अध्यक्ष करण महरा को त्यागपत्र भी प्रेषित कर दिया है। पूर्वांचल समाज के दिग्गज नेता जटाशंकर श्रीवास्तव ने पार्टी पर पूर्वांचल की उपेक्षा का आरोप लगाया है। पूर्वांचल समाज व कई श्रमिक संगठनों से जुड़े जटाशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि वे 2017 से कांग्रेस पार्टी के लिए सच्चे सिपाही के रूप में काम रहे हैं। लेकिन कुछ समय से पार्टी में उचित सम्मान नहीं दिया जा रहा था। पूरे राज्य में पूर्वांचल परिवारों के 23 लाख मतदाता हैं। पार्टी द्वारा पूर्वांचल समाज की भी लगातार उपेक्षा की जा रही थी। उन्हें जो सम्मान पार्टी में मिलना चाहिए था वह भी नहीं मिल पा रहा था। चुनावों के समय टिकट वितरण में हमेशा ही पूर्वांचल समाज की उपेक्षा की गयी। लगातार उपेक्षा से आहत होकर उन्होंने स्वेच्छा से सभी पदों एवं पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दिया है। जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि सेवा के लिए राजनीति में आए थे। पार्टी में रहते हुए सच्चाई और कर्मठता से अपने दायित्व को निभाया। पार्टी के कार्यक्रमों और नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में योगदान किया। पार्टी छोड़ने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता के रूप लोगों की सेवा करते रहेंगे।