दीपक मिश्रा
शिवालिक नगर के तिकोना पार्क में साई कुटुम्ब के द्वारा 18 वीं बार भाव “साई उत्सव” का आयोजन धूमधाम से किया गया । साई कुटुम्ब अध्यक्ष पूनम कपिल द्वारा बताया गया कि सर्व प्रथम साई बाबा की प्रतिमा को साई भक्तों द्वारा दूध, दही, शहद आदि से मंगल स्नान कराया गया । स्नान के बाद साई आरती की गई । साई पालकी का शुभारंभ हरपाल शर्मा जी व श्रीमती सुधारी रानी खरे जी द्वारा के द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया । साई पालकी यात्रा तिकोना पार्क से बैंड बाजे के साथ प्रारंभ हो कर शिवालिक नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस उत्सव स्थल तिकोना पार्क पहुंची । मार्ग में साई भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर साई पालकी का भव्य स्वागत किया गया, और साई भक्तों हेतु पालकी में चल रहे साई भक्तों हेतु नाश्ते की व्यवस्था की गई । सारे रास्ते साई भक्त साई के जयकारे लगाते हुए झूमते चलते रहे ।
दोपहर बाद विशाल साई संध्या प्रारंभ की गई । एक छोटी कन्या, पंकज व रिया, सरिता और सेवा राम जी द्वारा पांच साई जोत जला कर साई संध्या का शुभारंभ किया गया । अचिन म्यूजिकल बैंड के साथ सर्वप्रथम दिल्ली से पहुंची चारीकेशी भट्ट द्वारा साई भजनों का सुंदर गुणगान किया गया । जिन पर साई भक्त झूमते रहे । यमुनानार से पहुंचे गुनगुनकर्ता वासुदेव गुलज़ार द्वारा साई के मधुर भजन के माध्यम से साई भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया । साई भक्त देर रात तक साई रस में गोते लगाते रहे । साई कुटुम्ब द्वारा लक्की ड्रा के द्वारा 3 साई भक्तों को साईं चित्र भेंट किया गया । लक्की ड्रा के द्वारा प्रथम रहे इंद्रलोक के गुप्ता साई परिवार की साई कुटुम्ब के द्वारा निशुल्क शिरडी यात्रा निकली है । लक्की ड्रा की पर्चियां विधायक आदेश चौहान, प्रदेश कांग्रेस महासचिव महेश प्रताप राणा, सामुदायिक केन्द्र सचिव भारत भूषण, सभासदों के द्वारा निकाली गई । साई महा आरती के पश्चात साई कुटुम्ब द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया ।
साई उत्सव में सभासद पंकज चौहान, वीरेंद्र अवस्थी, गरिमा सिंह, हरिओम चौहान, अमरदीप सिंह (रॉबिन), अशोक मेहता, रविन्द्र चौहान, जय ओम गुप्ता, शरत चंद्र, ओम प्रकाश, नेपाल गुप्ता,डॉक्टर विशाल गर्ग, विभाष सिन्हा, नरेश रानी गर्ग, विभाष सिन्हा, ऋषिकेश से अशोक थापा व साथी, नवनीत नागलिया , राहुल, देहरादून से एच के पेटवाल व साथी, रुड़की से विजय आर्य, नरेश गुप्ता व साथी, तीरथ भाटिया, नितिन शर्मा, राजकुमार मल्होत्रा, आशीष जैन, गुन्जन, किरण अरोड़ा, सरिता शर्मा आदि उपस्थित रहे । साई कुटुम्ब के द्वारा अतिथियों का पटके पहना कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया ।
साई उत्सव को सफल बनाने में साई कुटुम्ब से नितिन जयसिंह, ओम प्रकाश सिंह, पंकज उपाध्याय, सुरेश कुमार, विनोद कुमार, पंकज शर्मा, सुमित, हरीश, अमर सिंह, राकेश शर्मा, भानु, रिया, मोना, शिखा, पूजा, कविता, सुनीता चौहान, सीमा सेनी, अर्चना, बबली, शिव, रोहित कमल, सुमित गंडोत्रा, सुब्रतो बैनर्जी, मीणा सेठी, शिवा पटेल, आदर्श, मिली कपिल सराहनीय योगदान रहा ।
साई उत्सव में देहरादून, ऋषिकेश, सहारनपुर, रुड़की, सहित सैकड़ों स्थानीय साई भक्तों द्वारा पहुंच कर साई आशीर्वाद व प्रसाद ग्रहण किया गया ।