दीपक मिश्रा
प्रथम चरण में रोटरी क्लब गुड़गांव पैशन एवं रोटरी दिल्ली वसंत विहार द्वारा संचालित आई-वैन के माध्यम से डॉ. हरि राम आर्य इंटर कॉलेज, मायापुर (कनखल) में लगभग 150 विद्यार्थियों की निःशुल्क नेत्र जांच की गई तथा आवश्यकता अनुसार निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए।
द्वितीय चरण में होटल विनायक, रानीपुर परिसर में आम जनता के लिए नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 20 लोगों ने जांच एवं निःशुल्क चश्मों का लाभ उठाया।
तृतीय चरण में डॉ. हरि राम आर्य इंटर कॉलेज, मायापुर (कनखल) में डॉ. नमन अग्रवाल एवं डॉ. पूजा अग्रवाल के सहयोग से निःशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 150 विद्यार्थियों एवं 10 शिक्षकों ने लाभ प्राप्त किया।
इन सभी सेवा कार्यों के सफल आयोजन में जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर का उनके सीएसआर फंडिंग के अंतर्गत महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
रोटरी हरद्वार के अध्यक्ष डॉ. आलोक सारस्वत ने *जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर*, दिल्ली से आए *रो. अक्षय शास्त्री एवं ब्रज*, डॉ. हरि राम आर्य इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य *डॉ. अरविंद शर्मा*, *डॉ. नमन अग्रवाल एवं डॉ. पूजा अग्रवाल*, उनकी पूरी टीम तथा आयोजन में सहयोग करने वाले सभी रोटेरियनों का इस सेवा अभियान को सफल बनाने हेतु हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।