दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 27 दिसम्बर। नगर निगम ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हो गए। नगर निगम परिसर में संपन्न हुए चुनाव में नरेंद्र चौधरी एसोसिएशन के अध्यक्ष, संदीप अरोड़ा महामंत्री, पंकज ठाकुर उपाध्यक्ष व आमिर खान कोषाध्यक्ष चुने गए। हरीश शेट्टी, शशि मिश्रा, धर्मपाल सिंह ठेकेदार, विनोद क्वाड्रा, विजय वर्मा को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया है। चुने गए हैं। इस अवसर पर संरक्षक हरीश शेट्टी और धर्मपाल सिंह ठेकेदार ने कहा कि संगठन पूर्व की भांति ठेकेदारों के हितों की रक्षा करते हुए नगर हित और निगम हित में कार्य करेगा। अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी और महामंत्री संदीप अरोड़ा ने कहा कि शीघ्र ही निगम के अधिकारियों से मिलकर ठेकेदारों के समक्ष आ रही चुनौतियों को हल करवाने का प्रयास करेंगे।