प्रदेश की जनता को है ऑडियो वीडियो की सत्यता जानने का अधिकार-हेमा भंडारी

दीपक मिश्रा 
हरिद्वार, 27 दिसम्बर। जन अधिकारी पार्टी जनशक्ति की राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन को अंकिता भंडारी हत्या मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऑडियो वीडियो की सत्यता की जांच की करनी चाहिए। ऑडियो वीडियो की सत्यता जानने का अधिकार प्रदेश वासियों को है। साथ ही जिन लोगों के नाम सामने आ रहे उनकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। जिससे अंकिता भंडारी के परिवार को न्याय मिल सके। प्रैस क्लब मंे पत्रकारों से वार्ता करते हुए हेमा भंडारी ने कहा कि वारयरल हो रहे ऑडियो वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे जनप्रतिनिधियों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जिन लोगों के नाम लिए जा रहे हैं, यदि वे सच्चे हैं तो स्वयं सीबीआई जांच की मांग करें। जांच मंे पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। हेमा भंडारी ने कहा कि बेटियों एवं महिलाओं की आवाज जनप्रतिनिधि अवश्य उठाएंगे। जिन लोगों के नाम लिए जा रहे हैं। उनकी सीबीआई जांच एवं नारको टेस्ट लाइव होना चाहिए। अगर वह सच्चे हैं तो जांच से पीछे नहीं हटना चाहिए। मुद्दे को भट़काने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर दी जा रही प्रतिक्रियाओं को रोकने की बजाय सरकार को ठोस कदम उठाकर सीबीआई जांच करानी चाहिए। जांच के नाम से पीछे क्यों हटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी बेटी के लिए न्याय की मांग से पीछे नहीं हटेगी। प्रैसवार्ता में अलीम अंसारी, अभिषेक बहुगुणा, फैजान अंसारी, जावेद आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *