दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 11 अक्तूबर। थाना पथरी पुलिस ने छापामारी कर दो लोगों को कच्ची शराब, भट्टी, शराब बनाने के उपकरण व चाकू समेत गिरफ्तार किया है। कच्ची शराब बनाने और बेचने के संबंध में मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने भंवर सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम बुक्कनपुर व सुरेश पुत्र सनवा निवासी ग्राम दुर्गागढ़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी। साथ ही दो हजार लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम व आम्र्स एक्ट के तहत मुकद्मा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसआई रोहित कुमार, कांस्टेबल राजीव, ब्रह्मदत्त जोशी, राकेश नेगी व नारायण सिंह शामिल रहे।