दीपक मिश्रा
युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार एनएसएस इकाई चार ने अभियांत्रिकी एवम प्रौद्योगिकी संस्थान गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। संकायाध्यक्ष प्रो० विपुल शर्मा ने अमृत कलश में मिटी भरकर अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया की इस अभिनव पहल का उद्देश्य अपनी मिट्टी से लगाव के साथ साथ विभिन्न माध्यमों से अपने देश सेवा करना है। विभागाध्यक्ष प्रो० मयंक अग्रवाल ने छात्रों को बताया कि कैसे तकनीकी ज्ञान से सामाजिक उत्थान के प्रयास किए जा सकते है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मयंक पोखरियाल ने बताया कि छात्रों एवम स्वयंसेवकों ने अमृत कलश में घर से लाई मिट्टी व चावल को अमृत कलश में भर संकाय परिसर में कलश यात्रा निकाली। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में इकाई चार द्वारा स्थापित 75 पौधों से बनी अमृत वाटिका को संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया गया। खेल प्रभारी डॉ० धर्मेंद्र बालियान ने छात्रों को देश सेवा की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में एक भारत श्रेष्ठ भारत के कोऑर्डिनेटर डॉ० लोकेश जोशी ने छात्रों को विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से श्रेष्ठ भारत बनाने की अपील की। कार्यक्रम में पूर्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कुमार प्रजापति, डॉ० जसवीर सिंह, डॉ० सुनील कुमार, डॉ० कपिल देव शर्मा, योगेश कुमार, कार्यक्रम अधिकारी गौरव कुमार, सचिन कुमार,प्रद्युमन सिंह , नीरज कुमार , संजीव कुमार ,स्वयंसेवक विश्वास, साहुल, शिवम, निर्भय, देवेश, मोहित शांडिल्य, हितेश भारद्वाज स्वयंसेवक समेत 300 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। कुलपति प्रो० सोमदेव सतांशु एवम कुलसचिव प्रो० सुनील कुमार ने सफल कार्यक्रम के लिए इकाई को शुभकामनाएं दी।